पेशावर, नौ जुलाई (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आठ चरमपंथियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गोलीबारी की यह घटना मंगलवार को बाजौर जिले के लोवी मामुंड तहसील में हुई, जब खुफिया एजेंसियों को ‘फितना अल-खवारिज’ संगठन के चरमपंथियों के पाक-अफगान सीमा पार करने की कोशिश के बारे में रिपोर्ट मिली थी। ‘फितना अल-खवारिज’ का इस्तेमाल प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लिए किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आए और चरमपंथियों पर गोलीबारी शुरू कर दी तथा सभी आठ चरमपंथियों को मार गिराया।
दोनों ओर से की गई गोलीबारी में एक बच्चा भी घायल हो गया। शुरू में उसका इलाज लार्खोलोजो अस्पताल में किया गया और बाद में उसे खार स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
अभियान के बाद भविष्य में घुसपैठ की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और कड़ी कर दी गई।
सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने इलाके में भीषण संघर्ष की पुष्टि की है, जो कथित तौर पर कई घंटों तक चली।
यह हालिया कार्रवाई दो जुलाई को खार तहसील में हुए एक घातक बम विस्फोट के एक हफ्ते बाद हुई है, जिसमें एक सरकारी वाहन को निशाना बनाया गया था। इस घटना में एक सहायक आयुक्त और एक तहसीलदार सहित पांच लोग मारे गए थे। कुल 17 लोग घायल हुए, जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
भाषा सुरभि शफीक
शफीक