पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख़्वा के गवर्नर ने सरकार भंग करने की धमकी के खिलाफ दी चेतावनी

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख़्वा के गवर्नर ने सरकार भंग करने की धमकी के खिलाफ दी चेतावनी

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख़्वा के गवर्नर ने सरकार भंग करने की धमकी के खिलाफ दी चेतावनी
Modified Date: June 24, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: June 24, 2025 5:49 pm IST

पेशावर, 24 जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने सरकार भंग करने की मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर की धमकी को लेकर मंगलवार को उनकी कड़ी आलोचना करते हुए इसे देशद्रोह करार दिया।

गंडापुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि संघीय सरकार प्रांत में आपातकाल लगाने की साजिश कर रही है और कहा कि यदि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आदेश देंगे तो वह सरकार तुरंत भंग कर देंगे।

इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख हैं, गंडापुर इसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।

 ⁠

गंडापुर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुंदी ने आरोप लगाया कि प्रांतीय सरकार एक सजायाफ्ता कैदी के निर्देश पर चल रही है।

कुंदी ने चेतावनी दी कि विधानसभा भंग करने की कोई भी धमकी ‘संविधान के खिलाफ विद्रोह’ के समान होगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है और किसी प्रांत के मामलों को जेल की कोठरी से प्रबंधित नहीं किया जा सकता।

उन्होंने दावा किया कि प्रांतीय विधानसभा भ्रष्टाचार का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गई है।

कुंडी ने प्रांतीय सरकार से जनता को ब्लैकमेल न करने का आग्रह किया और कहा कि यदि प्रांत को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया गया तो ‘हरसंभव कदम’ उठाया जाएगा।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में