पाकिस्तान की सरकारी कंपनी ने सिंध में नए तेल, गैस भंडार की खोज की

पाकिस्तान की सरकारी कंपनी ने सिंध में नए तेल, गैस भंडार की खोज की

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 09:15 PM IST

कराची, 22 जून (भाषा) पाकिस्तान की सरकारी अन्वेषण कंपनी ने सिंध प्रांत में तेल और गैस का नया भंडार खोजा है।

संबंधित कार्य से जुड़े अधिकारी सलीम खान ने शनिवार को बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली तेल एवं गैस विकास कंपनी (ओजीडीसीएल) ने इस महीने की शुरुआत में खारो में अपने ‘फाकिर-1 वाइल्डकैट कुएं’ में यह खोज की।

खान ने कहा कि यह खोज 4,185 मीटर की गहराई तक खुदाई के बाद की गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह खोज दर्शाती है कि पाकिस्तानी धरती के नीचे अभी भी अप्रयुक्त ऊर्जा मौजूद है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश