फलस्तीनियों का कहना है कि गाजा में सहायता स्थल के पास गोलीबारी हुई, अस्पताल ने कहा-छह लोग मारे गए |

फलस्तीनियों का कहना है कि गाजा में सहायता स्थल के पास गोलीबारी हुई, अस्पताल ने कहा-छह लोग मारे गए

फलस्तीनियों का कहना है कि गाजा में सहायता स्थल के पास गोलीबारी हुई, अस्पताल ने कहा-छह लोग मारे गए

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 10:04 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 10:04 pm IST

खान यूनिस, नौ जून (एपी) इजराइल सेना और उसके सहयोगी स्थानीय बंदूकधारियों ने सोमवार सुबह गाजा पट्टी में इजराइली और अमेरिका समर्थित खाद्य वितरण केंद्र की ओर जा रही भीड़ पर गोलीबारी की। फलस्तीनियों ने इसकी जानकारी दी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह लोग मारे गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंदूकधारी इजराइली सेना से संबद्ध प्रतीत होते हैं। उन्होंने बताया कि वे सैनिकों के निकट ही काम कर रहे थे तथा भीड़ द्वारा उन पर पत्थर फेंके जाने के बाद वे दक्षिणी शहर राफा में इजराइली सैन्य क्षेत्र में भाग गए।

इजराइली सेना ने टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इजराइल ने हाल ही में हमास के विरोधी स्थानीय सशस्त्र समूहों का समर्थन करने की बात स्वीकार की है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नयी खाद्य वितरण प्रणाली लागू होने के बाद से गोलीबारी की यह नवीनतम घटना है, जिसमें कम से कम 127 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

इजराइल और अमेरिका का कहना है कि नयी प्रणाली हमास को नाकाम करने के लिए बनाई गई है, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र और प्रमुख सहायता समूहों ने खारिज कर दिया है।

इस बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इजरायल की नाकेबंदी और उसके जारी सैन्य अभियान के कारण गाजा में अकाल का खतरा पैदा हो गया है।

फलस्तीनियों का कहना है कि पिछले महीने खुलने के बाद से इजराइली सेना ने खाद्य केंद्रों की ओर जाने वाली भीड़ पर बार-बार गोलियां चलाई हैं। पिछले मामलों में इजराइली सेना ने कहा है कि उसने केंद्रों के पास अपनी सेना के पास आने वाले लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)