पेंटागन ने आव्रजन विरोधी प्रदर्शनों से निपटने के लिए लॉस एंजिलिस में तैनात किए 700 नौसैनिक |

पेंटागन ने आव्रजन विरोधी प्रदर्शनों से निपटने के लिए लॉस एंजिलिस में तैनात किए 700 नौसैनिक

पेंटागन ने आव्रजन विरोधी प्रदर्शनों से निपटने के लिए लॉस एंजिलिस में तैनात किए 700 नौसैनिक

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 11:55 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 11:55 am IST

लॉस एंजिलिस, 10 जून (एपी) पेंटागन ने आव्रजन विरोधी प्रदर्शनों से निपटने में ‘नेशनल गार्ड’ के जवानों की मदद के लिए सोमवार को लॉस एंजिलिस में करीब 700 नौसैनिक तैनात किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पेंटागन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब कैलिफोर्निया ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘नेशनल गार्ड’ के जवानों के इस्तेमाल को लेकर मुकदमा चलाने की तैयारी कर ली है। वहीं प्रदर्शनकारी चौथे दिन भी सड़कों पर हैं।

आमतौर पर नौसैनिक और नेशनल गार्ड के जवानों से कानून प्रवर्तन कर्तव्यों का पालन करने की अपेक्षा नहीं की जाती है क्योंकि यह ‘पॉसे कॉमिटेटस अधिनियम’ के तहत निषिद्ध है। वहीं ट्रंप ने विद्रोह अधिनियम लागू करके उन्हें कानून प्रवर्तन का काम करने की अनुमति भी नहीं दी है। ऐसे में इस तैनाती को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

लॉस एंजिलिस के पुलिस प्रमुख जिम मैकडोनेल ने सोमवार दोपहर एक बयान में कहा कि उन्हें पुलिस विभाग की बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों से निपटने की क्षमता पर पूरा भरोसा है लेकिन पुलिस विभाग के साथ समन्वय किए बिना नौसैनिकों का आगमन ‘‘परिचालन और अभियानगत चुनौती’’ पेश करता है।

एपी

शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)