लीमा (पेरू), 12 नवंबर (एपी) दक्षिण पेरू में बुधवार तड़के एक यात्री बस दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अरैक्विपा क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रबंधक वाल्टर ओपोरतो ने स्थानीय रेडियो आरपीपी को बताया कि बस एक पिकअप ट्रक से टकराई और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।
बस शहर चाला से रवाना हुई थी और अरैक्विपा शहर की ओर जा रही थी। चाला दक्षिण पेरू का एक खनन क्षेत्र है।
एपी
सुमित पवनेश
पवनेश