12 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल भी 9 रुपए महंगा, महंगाई से इस देश में मचा हाहाकार

12 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल भी 9 रुपए महंगा : Petrol price hiked by rs 12, price of diesel also increased by rs 9

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई द‍िल्‍ली : Petrol price hiked by rs 12 पाकिस्तान की जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रही है। पेट्रोल-डीजल समेत खाने-पीने के दामों में बंपर इजाफा हुआ है। वहीं अब पाक सरकार ने पेट्रोल‍ियम प्रोडक्‍ट के रेट 10 से 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पेट्रोल की कीमत में 12.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान क‍िया गया है। इसके अलावा हाई स्पीड डीजल के भाव में 9.53 रुपये प्रति लीटर का इजाफा क‍िया गया है।

Read more : सुहागरात के बाद पत्नी लौट गई मायके, वापस लाने गया पति तो बोली- मुझे नहीं चाहिए तुम्हारे जैसा Husband, जानिए ऐसा क्या हुआ?

Petrol price hiked by rs 12 पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत 147.82 रुपये से बढ़कर 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मिट्टी के तेल की कीमत 116.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 126.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोल-डीजल के रेट र‍िकॉर्ड ऊंचााई पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के ताजा रेट 16 फरवरी आधी रात से 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेंगे।

Read more : छत्तीसगढ़ में आज मिले 421 नए कोरोना मरीज, 2 मरीजों की मौत, 1166 लोगों ने दी कोरोना को मात  

क्यों हुआ इजाफा
इमरान सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हाहाकर मच गया है। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें सात साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं, जिससे सरकार को करीब 35 अरब डॉलर रुपये का नुकसान हो रहा है। इसी कारण से कीमतों में एकसाथ 12 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

Read more : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 

जानिए भारत में क्या है पेट्रोल-डीजल का हाल?
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो यहां पर 104 दिनों से ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। भारत में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में है। यहां पर पेट्रोल का भाव 112.11 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये, मुंबई में 109.98 रुपये, कोलकाता में 104.67 रुपये, चेन्नई में 101.40 रुपये प्रति लीटर है।