फिलीपीन में तूफान से एक व्यक्ति की मौत, हजारों लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा

फिलीपीन में तूफान से एक व्यक्ति की मौत, हजारों लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा

फिलीपीन में तूफान से एक व्यक्ति की मौत, हजारों लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा
Modified Date: October 19, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: October 19, 2025 3:30 pm IST

मनीला, 19 अक्टूबर (एपी) उत्तर और मध्य फिलीपीन में रविवार को आए उष्णकटिबंधीय तूफान ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 22,000 से अधिक लोगों को बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले गांवों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘फेंगशेन’ दोपहर में मनीला खाड़ी के ऊपर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा और इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक, ‘फेंगशेन’ के रविवार रात मुख्य उत्तरी फिलीपीन क्षेत्र लूजोन से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ने और वियतनाम से टकराने की आशंका है।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मध्य कैपिज प्रांत के रोक्सास शहर में शनिवार को उच्च ज्वार के कारण कई गांवों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

एपी पारुल देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में