Plane Crash in Russia Live Video
Plane Crash in Russia: मास्को: रूस में बड़ा मालवाहक विमान खतरनाक तरीके से क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान के भीतर मौजूद तीन की मौत हो गई है। इस विमान ने रूस की राजधानी मॉस्को से उड़न भरी थी लेकिन इसी दौरान वनुकोवो हवाई अड्डे की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि इस विमान में जो लोग बैठे थे वह यात्री नहीं थे बल्कि मरम्मत दल के सदस्य थे।
Plane Crash in Russia: उन्होंने कहा कि विमान गजप्रोम एविया कंपनी का था। यह रूस सरकार द्वारा नियंत्रित प्राकृतिक गैस कंपनी गजप्रोम के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी है। पीटीआई ने इस पूरे हादसे की पुष्टि की हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विमान ने रूस की राजधानी मॉस्को से 110 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लुखोवित्सी स्थित विनिर्माण संयंत्र से उड़ान भरी थी जहां इसकी मरम्मत की गई थी। विमान मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डे की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Russian authorities say a passenger jet has crashed near Moscow while flying empty, killing its crew of three, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2024