पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीर जारी

पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीर जारी

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 01:14 PM IST

वेटिकन सिटी, 22 अप्रैल (एपी) वेटिकन ने पोप फ्रांसिस के निधन के बाद मंगलवार को उनकी पहली तस्वीर जारी की जिसमें ताबूत में रखी उनकी पार्थिव देह के साथ ही प्रार्थना करते हुए वेटिकन के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ को देखा जा सकता है।

पोप फ्रांसिस की पार्थिव देह को लाल रंग के वस्त्र से ढके लकड़ी के ताबूत में देखा जा सकता है जिसके साथ उनकी पादरी टोपी (माइटर) रखी है और वेटिकन के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ प्रार्थना कर रहे हैं। यह तस्वीर डोमुस सेंटा मार्टा होटल के चैपल की है जहां पोप रहते थे।

यह तस्वीर निधन की पुष्टि की रस्म के समय की है।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा