पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार : वेटिकन

पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार : वेटिकन

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 11:15 AM IST

रोम, 27 फरवरी (एपी) वेटिकन ने बुधवार को बताया कि डबल निमोनिया से पीड़ित पोप फ्रांसिस की सेहत में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि उनकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्थिर नहीं है।

सीटी स्कैन में संक्रमण के उपचार की ‘सामान्य प्रगति’ दिखी जबकि रक्त परीक्षणों से भी सुधार की पुष्टि हुई है। सीटी स्कैन मंगलवार को किया गया था।

पोप की गुर्दे की समस्या अब कम हो गई है और उनकी सांस संबंधी फिजियोथेरेपी की जा रही है।

यह पहली बार है जब वेटिकन ने पुष्टि की है कि पोप को फेफड़ों से द्रव निकालने में मदद के लिए फिजियोथेरेपी दी जा रही है।

उन्होंने दोपहर में अपना काम फिर से शुरू किया।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा