कास्टेल गंडोल्फो, 20 जुलाई (एपी) पोप लियो 14वें ने रविवार को गाजा में तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया तथा वैश्विक समुदाय से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करने तथा नागरिकों की सुरक्षा करने के दायित्व का पालन करने का अनुरोध किया।
पोप ने कास्टेल गंडोल्फो में अपने ग्रीष्मकालीन रिट्रीट से रविवार की एंजेलस प्रार्थना के अंत में कहा, ‘मैं एक बार फिर इस युद्ध की बर्बरता को तत्काल समाप्त करने और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करता हूं।’
पोप लियो ने बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में एकमात्र कैथोलिक चर्च पर हुए इजराइली हमले पर भी ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और पादरी समेत 10 अन्य लोग घायल हो गए थे।
पोप ने कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मानवीय कानून का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा के दायित्व का सम्मान करने की अपील करता हूं।’
एपी
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र