पोप लियो 14 ने पहली प्रार्थना सभा में भाग लिया
पोप लियो 14 ने पहली प्रार्थना सभा में भाग लिया
वेटिकन सिटी, नौ मई (एपी) इतिहास के पहले उत्तरी अमेरिकी पोप, पोप लियो 14 की पहली प्रार्थना सभा शुक्रवार को आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सिस्टिन चैपल में उन सभी कार्डिनल के साथ भाग लिया, जिन्होंने उन्हें पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुना।
सफेद परिधान पहने हुए, लियो सिस्टिन चैपल में आगे बढ़ते जब वेदी (आल्टर) और उसके पीछे माइकल एंजेलो के ‘द लास्ट जजमेंट’ के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी कार्डिनल को आशीर्वाद दिया।
शिकागो में जन्मे मिशनरी रॉबर्ट प्रीवोस्ट या लियो को इसी चैपल में बृहस्पतिवार को 267वां पोप चुनाव गया था। वह इस उच्च पद पहुंचने वाले अमेरिका के पहले नागरिक हैं।
एपी वैभव नरेश
नरेश

Facebook



