जब भरे बाजार में टंगे बिलबोर्ड पर चलने लगा पोर्न वीडियो…

जब भरे बाजार में टंगे बिलबोर्ड पर चलने लगा पोर्न वीडियो...

  •  
  • Publish Date - March 30, 2018 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

वैसे तो पोर्न और सेक्स से जुड़ी बातें शुरू से ही भारतीय समाज में निषेध रही है। इस पर बात करना और इससे जुड़ी किसी भी सामाग्री को हमारा समाज सदैव घृणा की दृष्टी से देखता आया है। सदैव ही पोर्न और उससे जुड़ी बातें दबे सुर में खामोशी के साथ की जाती है। हमारे देश में पोर्न और उससे जुड़ी चीजें सार्वजनिक स्थानों पर बेन है। लेकिन सोचिए क्या होगा जब भरे बाजार में भीड़-भाड़ वाले इलाके में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर टंगे बिल बोर्ड पर अचानक कोई पोर्न वीडियो शुरू हो जाए। आप सोच रहे होगें यह केवल हायपोथ्रेटिकल सवाल है लेकिन ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़ें – मॉल के बाहर न्यूड फोटो शूट करा रही मॉडल और फोटोग्राफर गिरफ्तार

हालही में सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि फिलीपीन्स के एक बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में टंगे एक बिल बोर्ड पर अचानक पोर्न वीडियो शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और खबरों में बताया जा रहा है कि यह घटना फिलीपीन्स के मकाती शहर की है। जहां के सबसे व्यस्ततम बाजार में अचानक पोर्न वीडियो चलने से हर कोई सक्ते में आ गया हालाकी आधे मिनट के बाद ही इस वीडियो को रोक दिया गया और बिलबोर्ड को बंद कर दिया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वहां मौजूद लोगों ने तब तक इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें –कुछ ऐसी पोर्न स्टार जिन्हे देखकर आप सनी लियोन को भी भूल जाएंगे

घटना के बाद शहर के मेयर अबिगेल बिने ने बिलबोर्ड को बाजार से हटाने का आदेश जारी करते हुए कहा कि जब तक घटना की जांच का परिणाम नहीं निकल जाता तब तक बिलबोर्ड बंद रहेगा। बिने के कहा कि बिलबोर्ड के मालिक गोबलट्राॅनिक्स और उनके कर्मचारियों की जांच की जाएगी। जो दोषी होगा उसपर कार्रवाही की जाएगी। आपको बता दें कि फिलीपीन्स में पोर्नोग्राफी अवैध है। 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24