President Donald Trump Address To Congress | Source : IBC24 File Photo
वाशिंगटन! President Donald Trump Address To Congress : अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आज यानि मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने विशेष अतिथियों के तौर पर एक दमकलकर्मी का परिवार, बंधक बनाए गए अमेरिकी शिक्षक समेत सामान्य पृष्ठभूमि वाले कई लोगों को आमंत्रित किया है। बता दें कि राष्ट्रपति के तौर पर वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार संसद को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान टैरिफ वॉर से लेकर यूक्रेन के साथ खनिज संपदा डील और अन्य अहम मामलों पर वह बड़े ऐलान कर सकते हैं।