President Donald Trump Address To Congress Live: अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का संबोधन, यहां देखें लाइव

President Donald Trump Address To Congress Live: अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का संबोधन, यहां देखें लाइव |

President Donald Trump Address To Congress Live: अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का संबोधन, यहां देखें लाइव

Today News and LIVE Update 05 March 2025 | Image source | IBC24

Modified Date: March 5, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: March 5, 2025 7:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आज यानि मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं।
  • राष्ट्रपति के तौर पर वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार संसद को संबोधित कर रहे हैं।
  • इस दौरान टैरिफ वॉर से लेकर यूक्रेन के साथ खनिज संपदा डील और अन्य अहम मामलों पर वह बड़े ऐलान कर सकते हैं।

वाशिंगटन! President Donald Trump Address To Congress Live : अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आज यानि मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने विशेष अतिथियों के तौर पर एक दमकलकर्मी का परिवार, बंधक बनाए गए अमेरिकी शिक्षक समेत सामान्य पृष्ठभूमि वाले कई लोगों को आमंत्रित किया है। बता दें कि राष्ट्रपति के तौर पर वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार संसद को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान टैरिफ वॉर से लेकर यूक्रेन के साथ खनिज संपदा डील और अन्य अहम मामलों पर वह बड़े ऐलान कर सकते हैं।

read more: ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियन बनने के लिए टीम इंडिया एक कदम दूर! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता 

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमनें बेहद कम समय में इतना काम किया है, जितना सरकारों ने पिछले 4 सालों में किया है। अमेरिका इज बैक। इसके बाद सदन में USA-USA के नारे लगने लगे। ट्रंप ने कहा, छह हफ्ते पहले मैं इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़ा था और अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी। उस पल से हमने अपने देश को सबसे महान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 ⁠

हमारा देश वापसी की कगार पर

संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “अमेरिका वापस आ गया है। 6 सप्ताह पहले, मैं इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़ा था और अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी। उस क्षण से, हमारे देश के इतिहास में महान और सबसे सफल युग को सुनिश्चित करने के लिए केवल तेज और अथक कार्रवाई की गई है। हमने 43 दिनों में इतना कुछ हासिल किया है जितना कि अधिकांश प्रशासनों ने 4 या 8 वर्षों में हासिल किया है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। हमारी भावना, गर्व और आत्मविश्वास वापस आ गया है। अमेरिकी सपना अजेय है और हमारा देश वापसी की कगार पर है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, “पिछले 6 हफ़्तों में, मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 से ज़्यादा कार्यकारी कार्रवाइयाँ की हैं – जो हमारे अद्भुत देश में सामान्य ज्ञान, सुरक्षा, आशावाद और समृद्धि को बहाल करने का एक रिकॉर्ड है। लोगों ने मुझे इस काम के लिए चुना है और मैं इसे कर रहा हूँ।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “…हमने हथियारबंद सरकार को खत्म कर दिया है, जहां उदाहरण के लिए, एक मौजूदा राष्ट्रपति को मेरे जैसे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर क्रूरतापूर्वक मुकदमा चलाने की अनुमति है, यह कैसे हुआ? बहुत अच्छा नहीं…हमने अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस ला दी है…दो दिन पहले मैंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं”

ट्रंप ने जो बाइडेन पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। मैंने अपने देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया और उन्होंने क्या शानदार काम किया है! नतीजतन, पिछले महीने अवैध सीमा पार करने की घटनाएं अब तक के सबसे कम रिकॉर्ड की गईं… इसकी तुलना में, अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति जो बिडेन के शासन में, हर महीने सैकड़ों हज़ारों अवैध क्रॉसिंग होती थीं…”

नियुक्तियों पर ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “हमने पूरी संघीय सरकार और वास्तव में निजी क्षेत्र और हमारी सेना में तथाकथित विविधता, समानता और समावेशन नीतियों के अत्याचार को समाप्त कर दिया है। हमारा देश अब और नहीं जागेगा। हमारा मानना ​​है कि चाहे आप डॉक्टर हों, अकाउंटेंट हों, वकील हों या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों – आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त और पदोन्नत किया जाना चाहिए, न कि नस्ल या लिंग के आधार पर…सुप्रीम कोर्ट ने एक साहसी और बहुत शक्तिशाली निर्णय में हमें ऐसा करने की अनुमति दी है…”

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years