President Emmanuel Macron Viral Photo : इस देश के राष्ट्रपति ने खेल मंत्री को किया किस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की तस्वीर
President Emmanuel Macron Viral Photo : राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक महिला को सरेआम किस करते हुए तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
President Emmanuel Macron Viral Photo
नई दिल्ली : President Emmanuel Macron Viral Photo : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक महिला को सरेआम किस करते हुए तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। राष्ट्रपति और महिला की इस तस्वीर वायरल होने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। राष्ट्रपति मैक्रों जिन महिला को किस कर रहे हैं, वो उनकी सरकार में खेल मंत्री के अलावा पूर्व टेनिस खिलाड़ी भी हैं। तस्वीर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की बताई जा रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि महिला और मेक्रों एक दूसरे को गले लगाते हैं। फिर वो इमैनुएल मैक्रों के गाल पर किस कर रही हैं।
वायरल हो रही राष्ट्रपति और कहल मंत्री की तस्वीर
President Emmanuel Macron Viral Photo : सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की खेल मंत्री एमेली ओडेया-कास्टेरा के साथ किस करती तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर मैक्रों की इस तस्वीर पर काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे बेहद अजीब कहा है। कई लोगों को तस्वीर पर विश्वास नहीं हुआ, लोग इसे फेक तस्वीर भी बता रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर पर कहा, “मुझे यह फोटो अश्लील लगती है, यह राष्ट्रपति और मंत्री के योग्य नहीं हैं।”
एक अन्य ने टिप्पणी की, “मैक्रों की पत्नी को यह पसंद नहीं आएगा। उनके साथ खड़े मंत्री कहीं और देखने का दिखावा कर रहे हैं! हालांकि, अन्य लोगों ने इस तस्वीर पर छींटा-कसी करने वालों को सलाह दी कि वे राई का पहाड़ बना रहे हैं। उन्होंने ओडेया-कास्टेरा द्वारा खिलाड़ियों को चूमने की ऐसी ही तस्वीरों का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि फ्रांस में इस तरह की परंपरा आम बात है। एक यूजर ने लिखा, “फ्रांसीसी लोग एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए अक्सर गाल और गले पर किस करते हैं।
तस्वीर कैसे हुई वायरल
President Emmanuel Macron Viral Photo : न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोटो ने लोगों का ध्यान तब खींचा जब इसे पहली बार एक फ्रांसीसी पत्रिका ‘मैडम फिगारो’ ने पोस्ट किया। मैगजीन ने दोनों के बीच इस तरह के व्यवहार को अजीब बताया। यह भी दावा किया गया कि खेल मंत्री ओडेया-कास्टेरा पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। उनको खुद पर ध्यान आकर्षित करने का बहुत शौक है।

Facebook



