राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष को 1971 युग के मिग 21 विमान की प्रतिकृति भेंट की

President Kovind presented his Bangladeshi counterpart with a replica of the 1971-era MiG 21 aircraft राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष को 1971 युग के मिग 21 विमान की प्रतिकृति भेंट की

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

ढाका, 16 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान भारत और बांग्लादेश के सशस्त्र बलों के संयुक्त बलिदान की याद में यहां अपने समकक्ष अब्दुल हामिद को उस युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए मिग 21 विमान की प्रतिकृति भेंट की।

पढ़ें- चारधाम जाने वाले रास्ते से गुजरेगी ब्रह्मोस मिसाइल.. चीन की बढ़ी बेचैनी.. चारधाम प्रोजेक्ट को SC की मंजूरी

राष्ट्रपति कोविंद बृहस्पतिवार को विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बांग्लादेश में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए हैं। वह इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 7,974 नए केस.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हुई

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ‘‘मूल ​​विमान को बांग्लादेश राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित किया गया है। यह भारतीय सशस्त्र बलों के उन 1660 से अधिक जवानों की याद में भी है जिन्होंने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में एक साझा उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।’’

पढ़ें- डोमिनिकन गणराज्य में विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज़ सहित 9 लोगों की मौत

घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करते हुए भारत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

पढ़ें- बीजेपी के 2 पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों का मौन धरना, एक ही मकान के पते पर बने थे 250 वोटर कार्ड

विदेश सचिव ने बुधवार रात यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश को बापू बंगबंधु डिजिटल प्रदर्शनी उपहार में देने की भी घोषणा की है, जिसे अब मुक्ति संग्राम संग्रहालय में रखा जाएगा।

पढ़ें- पाकिस्तान पर विजय के 50 साल, शहीदों को प्रधानमंत्री मोदी का नमन

भारत सरकार ने बांग्लादेश के मुक्तियोद्धाओं के आश्रितों के लिए ‘नूतन भारत-बांग्लादेश मैत्री मुक्तियोद्धा सनातन छात्रवृत्ति योजना’ की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया है।