Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने महंगाई के दबाव में लिया बड़ा फैसला! हटाया टैरिफ…जानिये अब क्या-क्या सस्ता हो जाएगा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बीफ, कॉफी और उष्णकटिबंधीय फलों पर आयात शुल्क हटाने का कार्यकारी आदेश जारी किया। यह महंगाई को नियंत्रित करने और उपभोक्ताओं के दबाव का जवाब है, साथ ही अमेरिका ने संबंधित देशों के साथ कृषि उत्पादों पर शुल्क कम करने के लिए समझौते भी किए हैं।

Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने महंगाई के दबाव में लिया बड़ा फैसला! हटाया टैरिफ…जानिये अब क्या-क्या सस्ता हो जाएगा

Donald Trump / Image Source: IBC24

Modified Date: November 15, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: November 15, 2025 12:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप ने बीफ, कॉफी और फलों पर टैक्स हटाया।
  • महंगाई पर काबू पाने के लिए अहम कदम।
  • उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुल्क में कमी।

Donald Trump: वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत बीफ, कॉफी और उष्णकटिबंधीय फलों सहित कई महत्वपूर्ण वस्तुओं पर लगने वाले शुल्कों को हटा दिया जाएगा। ये कदम उपभोक्ताओं के दबाव का जवाब माना जा रहा है, जो लगातार उच्च कीमतों की शिकायत कर रहे थे।

महंगाई ने अमेरिकी परिवारों का बजट बिगाड़ा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत बीफ, कॉफी और उष्णकटिबंधीय फलों सहित कई वस्तुओं पर शुल्क हटा दिया जाएगा। ये उन उपभोक्ताओं के दबाव का जवाब है जो शिकायत करते हैं कि कीमतें बहुत ज्यादा हैं।

अमेरिका में टैरिफ के चलते महंगाई चरम पर पहुंच गई है। लोगों को खाने-पीने की चीजें महंगी दरों पर मिल रही है। महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं, महंगाई को लेकर लोग ट्रंप की आलोचना भी करते हैं। जिसका असर हाल ही के मेयर चुनावों में देखा गया है।

 ⁠

ट्रंप ने आदेश पर किया हस्ताक्षर

राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ये घोषणा की कि अमेरिका ने इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, एल साल्वाडोर और अर्जेंटीना के साथ कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने के लिए समझौते किए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप ने संकेत दिया था कि कॉफी के आयात को बढ़ावा देने के लिए शुल्कों में कमी की जाएगी।

राष्ट्रपति ने ये घोषणा करने के बाद कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए कि अमेरिका ने इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और अर्जेंटीना के साथ उन देशों में उत्पादित कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने के लिए रूपरेखा समझौते किए हैं। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में संकेत दिया था कि वो कॉफी के आयात को बढ़ाने में मदद के लिए कॉफी पर शुल्क कम करेंगे।

ट्रंप की महंगाई पर प्रतिक्रिया

Donald Trump: ट्रंप और उनका प्रशासन लंबे समय से ये दावा करते रहे हैं कि टैरिफ से उपभोक्ता कीमतों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, अमेरिका में उत्पादित न होने वाले कुछ उत्पाद अभी भी महंगे हैं। रिकॉर्ड ऊंचे बीफ के दाम विशेष चिंता का विषय रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वो बीफ की कीमतें कम करने के लिए कदम उठाने का इरादा रखते हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण ब्राजील पर लगाए गए टैरिफ भी रहे हैं।

लेकिन रिकॉर्ड ऊंचे बीफ के दाम एक खास चिंता का विषय हैं और ट्रंप ने कहा है कि वो इन्हें कम करने के लिए कदम उठाने का इरादा रखते हैं। प्रमुख बीफ निर्यातक ब्राजील पर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ भी इसकी एक वजह रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।