विंडसर (ब्रिटेन), 17 अप्रैल (एपी) प्रिंस फिलिप की शवयात्रा सैन्य बैंड के साथ शुरू हो गई है और उनका ताबूत विंडसर कैसल के ‘स्टेट एंट्रेंस’ से बाहर आ चुका है जिसे एक विशेष ‘लैंड रोवर’ पर रखा जा रहा है।
सेंट जॉर्ज चैपल तक अंत्येष्टि जुलूस की अवधि आठ मिनट होगी।
सेना के वरिष्ठ कमांडर वाहन के सामने कतारबद्ध हैं और पीछे राजपरिवार के सदस्य हैं।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जुलूस के पीछे राजकीय बेंटले कार में सवार होंगी।
एपी
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप