वेल्स की राजकुमारी केट को सर्जरी के बाद लंदन के अस्पताल से मिली छुट्टी
वेल्स की राजकुमारी केट को सर्जरी के बाद लंदन के अस्पताल से मिली छुट्टी
लंदन, 29 जनवरी (एपी) पेट की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होने के बाद वेल्स की राजकुमारी केट विंडसर स्थित अपने आवास लौट आयी हैं। यह जानकारी केंसिंग्टन पैलेस ने दी।
केंसिंग्टन पैलेस ने कहा, ‘राजकुमार और राजकुमारी लंदन क्लीनिक की पूरी टीम, विशेष रूप से समर्पित नर्सिंग स्टाफ को उनके द्वारा प्रदान की गई देखभाल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं। परिवार दुनिया भर से मिली शुभकामनाओं के लिए आभारी है।’’
एपी अमित माधव
माधव

Facebook



