यहां के गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा, इसलिए लिया ये फैसला…
प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दिया
लंदन । priti patel resigns home minister post ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। गुजराती मूल की पटेल ने देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का संसद में समर्थन करेंगी। जॉनसन की निकट सहयोगी एवं भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री पटेल को ट्रस के करीबी सहयोगियों में शामिल नहीं किए जाने की व्यापक संभावना जताई जा रही थी।
यह भी पढ़े : पकड़ा गया फर्जी पुलिस उप-निरीक्षक, ऐसे देता था घटना को अंजाम, पूछताछ में खोले बड़े राज…
पटेल (50) ने जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया। उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘‘मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी।’’ गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की संभावना है।

Facebook



