मिशिगन विश्वविद्यालय में फलस्तीन समर्थकों के शिविर को तोड़ा गया

मिशिगन विश्वविद्यालय में फलस्तीन समर्थकों के शिविर को तोड़ा गया

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 11:31 AM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 11:31 AM IST

एन आर्बर (अमेरिका), 22 मई (एपी) पुलिस ने जन सुरक्षा का हवाला देते हुए मिशिगन विश्वविद्यालय में फलस्तीन समर्थकों के एक शिविर को तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों ने मिशिगन विश्वविद्यालय के डियाग इलाके से लगभग 50 लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिसकर्मी हैलमेट पहने हुए थे और चेहरे पर बचाव के लिए शील्ड लगाए थे। यह स्थान दशकों से कैंपस में विरोध प्रदर्शन का स्थान रहा है।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

फलस्तीन समर्थक छात्र समूहों के एक गुट ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘हम नहीं रुकेंगे, हम थकेंगे नहीं।’

फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने 22 अप्रैल को विश्वविद्यालय के परिसर में शिविर स्थापित किया था। प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के अध्यक्ष सांता ओनो और अन्य अधिकारियों पर तंज कसने वाले पोस्टर भी चस्पा किए।

विश्वविद्यालय के परिसर से शिविर हटाने के बाद स्नातक और परास्नातक पुस्तकालयों सहित आस-पास की इमारतों को बंद कर दिया गया और पुलिस ने पढ़ाई करने आए छात्रों को वापस भेज दिया।

एपी प्रीति शोभना

शोभना