वर्जीनिया जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है, यहां एक घर में पुलिस को ऐसा नजारा देखने को मिला कि पुलिस की आंखें फटी रह गई। जी हां! यहां पुलिस को को एक घर में अवैध तरीके से सांपों की तस्करी की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घर में छापा मारा तो उन्हें घर एक या दो नहीं बल्की 17 सांप दिखे। वर्जीनिया पुलिस ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक के माध्यम से दी है। पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने कैसे जहरीले सापों को पकड़ा, सांपो को घर में ऐसा घूमते देख पुलिस के भी होश उड़ चुके थे।
बता दें कि पुलिस ने इन सांपों को पकड़ने वालों शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वेस्ट वर्जीनिया में आप घर में एक सांप रख सकते हैं, जिसकी लंबाई 42 इंच से कम हो। लेकिन इस शख्स के घर में 17 जहरीले सांप निकले, जो उन्होंने जंगल से पकड़े थे। सांपो को बाद में जंगल की तरफ छोड़ दिया गया है। सांपों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
वेब डेस्क IBC24