मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक की हत्या की

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक की हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 16, 2021 / 04:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बांगुई (मध्य अफ्रीकी गणराज्य), 16 जनवरी (एपी) मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) के ग्रिमारी के नजदीक हथियारबंद विद्रोहियों के दो हमलों में कम से कम एक शांतिरक्षक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। देश के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इसकी जानकारी दी ।

मिशन ने बताया कि ये हमले शुक्रवार को हुए जब बुरुंडी और बांग्लादेश के शांतिरक्षक बांगुई से लगभग 200 किमी दूर स्थित ग्रिमारी के नजदीक सुरक्षा अभियान चला रहे थे।

मिशन ने एक वक्तव्य में बताया कि हमले में बुरुंडी के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई तथा बांग्लादेश के दो शांतिरक्षक घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।

बीते कुछ हफ्तों से यहां हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं जिनके चलते 60,000 से अधिक लोग देश से पलायन कर गये हैं ।

एपी

मानसी रंजन

रंजन