Rocket Attack On Israel
नई दिल्ली। Rocket Attack On Israel : शनिवार की सुबह इजराइल में बड़ा बम धमाका हुआ है। जिसका सायरन पूरे देशभर में सुनाई दी है। श्कलोन की सड़क से, एक आश्चर्यजनक हमले में, जिसमें सीमा पार कर रहे बंदूकधारियों ने गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेट दागे। हमास ने इजराइल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक महिला समेत 22 लोगों की मौत भी हुई है।
Rocket Attack On Israel गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी। इजरायल विरोधी आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि रॉकेट हमले के बीच उन्होंने इजरायल के पांच IDF जवानों को भी किडनैप कर लिया है। इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है।
Rocket Attack On Israel : इस हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हम युद्ध के हालात में घिर चुके हैं और हम इसे जीतेंगे भी। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। हमास द्वारा विभिन्न मोर्चों से किए जा रहे हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री का यह पहला बयान है। उन्होंने रिजर्व सैनिकों के बुलावे का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश की सेना को उन इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया है, जहां पर हमास घुसपैठियों के साथ लड़ाई चल रही है।