रूस ने कीव पर किया हमला, कई जिलों में आगजनी और लोगों के घायल होने की खबर

रूस ने कीव पर किया हमला, कई जिलों में आगजनी और लोगों के घायल होने की खबर

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 10:52 AM IST

कीव, 14 नवम्बर (एपी) रूस ने शुक्रवार तड़के कीव पर एक व्यापक संयुक्त हमला किया, जिससे राजधानी के कई जिलों में इमारतों में आग लग गई और मलबा बिखर गया।

मेयर विताली क्लित्सको ने यह जानकारी देते हुए एक बयान में बताया कि हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए।

घायलों में पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें एक गर्भवती महिला भी है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जाती है। हमले के दौरान शहर में कई जोरदार विस्फोट हुए और वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय की गई।

अधिकारियों ने कहा कि राजधानी पर हमला जारी है और निवासियों को ‘एयर रेड अलर्ट’ हटने तक आश्रयों में रहने की चेतावनी दी गई है। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित होने की संभावना भी जताई गई।

डारनित्स्की जिले में हमले के बाद मलबा एक आवासीय इमारत और शैक्षणिक संस्थान के परिसर में गिरा। चिंगारी से एक कार में आग लग गई।

द्निप्रोव्स्की जिले में हमले के कारण तीन अपार्टमेंट, एक निजी घर और खुले क्षेत्र में आग लग गई।

हमले से पोदिल्स्की जिले में पांच आवासीय और एक गैर-आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए।

शेवचेंकोव्स्की जिले में जलता मलबा गिरने से एक खुले क्षेत्र और गैर-आवासीय भवन में आग लगी।

होलोसीव्स्की जिले में हमले की वजह से एक अस्पताल में आग लग गई और एक गैर-आवासीय भवन को नुकसान पहुंचा।

देस्नियान्स्की और सोलोमियान्स्की जिलों में हमलों के बाद रिहायशी इमारतों में आग लग गई, वहीं सवियातोशिन्स्की जिले में एक निजी घर में आग लग गई।

कीव क्षेत्र में रूस के हमलों से महत्वपूर्ण अवसंरचना और निजी घर क्षतिग्रस्त हुए, जिससे कम से कम एक नागरिक घायल हुआ। क्षेत्रीय प्रमुख मिकोला कालाश्निक ने बताया कि बिला त्सेरक्वा में 55 वर्षीय व्यक्ति झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजधानी के उपनगरों में निजी घरों में भी आग लगी।

एपी मनीषा वैभव

वैभव