कीव, तीन मई (एपी) रूस द्वारा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर ड्रोन से किये गए हमलों में 47 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से और अधिक निर्णायक सहायता की अपील की है।
खारकीव के महापौर इहोर तेरेखोव ने बताया कि शुक्रवार देर रात ड्रोन से शहर के 12 स्थानों पर हमला किया गया। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव के मुताबिक हमले में आवासीय इमारतें, नागरिक बुनियादी ढांचे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
खारकीव के अभियोजन कार्यालय ने शनिवार को बताया कि रूसी सेना ने ‘थर्मोबैरिक हथियार’ से हमला किया। टेलीग्राम पर जारी बयान के मुताबिक ‘थर्मोबैरिक हथियार एक शक्तिशाली विस्फोट तरंग और धुएं का एक गर्म बादल बनाते हैं, जिससे बड़े पैमाने पर विनाश होता है।
अभियोजन कार्यालय ने कहा कि इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के जानबूझकर उल्लंघन का संकेत हो सकता है।
जेलेंस्की ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, “दुनिया निर्णय लेने में हिचकिचा रही है, यूक्रेन की लगभग हर रात दुःस्वप्न में बदल जाती है, जिससे लोगों की जान जाती हैं। यूक्रेन को मजबूत हवाई रक्षा प्रणाली की आवश्यकता है। हमारे साझेदारों – अमेरिका, यूरोप, और अन्य जो शांति चाहते हैं, से मजबूत और वास्तविक निर्णय की अपेक्षा है।’’
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को कुल 183 ड्रोन हमले किये जिनमें से 77 को मार गिराया गया जबकि 73 अन्य लक्ष्य से चूके गए। उसने दावा किया कि रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं।
एपी धीरज प्रशांत
प्रशांत