रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मॉस्को, 19 जुलाई (एपी) रूस की सेना ने सोमवार को नयी जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कामयाब परीक्षण किया।

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस के उत्तर में श्वेत सागर में स्थित एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से यह परीक्षण किया गया। सेना ने कहा कि मिसाइल ने बेरिंट सागर के तट से 350 किलोमीटर दूर लक्ष्य को सटीकता से भेद दिया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिरकॉन मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से नौ गुना तेजी से उड़ान भरेगी और इसका दायरा 1,000 किलोमीटर तक है। इससे पहले अक्टूबर में पुतिन के जन्मदिन पर इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था। रूस के नेता ने देश के लिए इसे ‘महत्वपूर्ण पल’ बताया। पुतिन ने उस समय कहा था, ‘‘सैन्य बलों – थल सेना और नौसेना को नवीनतम, उन्नत हथियार प्रणाली से लैस करने से दूरगामी समय में हमारे देश की प्रतिरक्षा क्षमता सुनिश्चित होगी।’’

एपी आशीष पवनेश

पवनेश