Russia Ukraine War: वर्दी पहनकर जवानों के साथ युद्ध क्षेत्र में उतरे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले ‘मैं झुकेगा नहीं’, देखें तस्वीरें

हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की खुद युद्ध के मोर्चे पर पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां रूसी सेना ने हमले किए हैं। जेलेंस्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिनमें वो किसी सैनिक की तरह नजर आ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

zelensky

Russia Ukraine War: रूस के हमले के बावजूद यूक्रेन कहता है ‘मै झुकेगा नहीं’। यूक्रेन का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करने जा रहे हैं, इस पूरे फैसले में सबसे बड़ा नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का है, जो लगातार अपनी सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं और मदद के लिए अलग-अलग देशों से बात कर रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.


हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (ukraine president Volodymyr Zelenskyy) खुद युद्ध के मोर्चे पर पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां रूसी सेना ने हमले किए हैं। जेलेंस्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिनमें वो किसी सैनिक की तरह नजर आ रहे हैं।

read more: सेक्‍स टाइम बढ़ाना चाहते हैं आप? तो फालो करें ये 5 आसान ट्रिक्‍स
जेलेंस्की ने सेना की ही पोशाक पहन रखी है और जवानों के बीच हालात का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति ने देश के सैनिकों का हौसला बढ़ाया और रूस को कड़ा जवाब देने की कोशिश की है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने हमले के ठीक बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी देश रूस के खिलाफ आगे आएं।


इसी बीच अब नाटो की तरफ से रूस को कड़ी चेतावनी दी गई है, नाटो ने यूक्रेन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, रूस की सेना को तुरंत प्रभाव से यूक्रेन से चले जाना चाहिए।

read more:valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें

नाटो के सेक्रेट्री जनरल जेन्स स्टॉल्टेंबर्ग ने कहा कि, यूक्रेन पर रूस अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है, रूस की ये कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। नाटो ने यहां तक चेतावनी दी है कि अगर रूस ने सैन्य कार्रवाई को नहीं रोका तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

रूस को चेतावनी देते हुए नाटो ने कहा कि, हमारे पास करीब 100 से ज्यादा जेट्स एयर स्पेस की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट पर हैं और करीब 120 शिप भी समुद्र में तैनात हैं।