धूल और रेत भरे तूफ़ान में फंसा यात्री विमान, देखिए पायलट ने क्या किया?

धूल और रेत भरे तूफ़ान में फंसा यात्री विमान, देखिए पायलट ने क्या किया?

  •  
  • Publish Date - April 29, 2018 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

सऊदी अरब। सही समय पर सतर्कता और सूझबूझ समझदारी का प्रतीक है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही पायलट प्लेन को लैंडिंग के लिए रनवे पर उतारता है वैसे ही धूल और रेत से भरा ख़तरनाक तूफ़ान सामने दिखने लगता है। जैसे जैसे प्लेन आगे बढ़ता है तूफान ज्यादा खतरनाक होता जाता है। लेकिन सही समय पर पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने कई यात्रियों की जान बचा दी!

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इन दिनों सऊदी अरब में लगातार धूल और रेत भरी आंधी चल रही है. यही कारण है कि कई हवाई यात्रायें प्रभावित हो रही हैं. इस वीडियो को WMO ने अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि ये वीडियो दक्षिणी सऊदी अरब के जाज़ान हवाई अड्डे का है.

 

वेब डेस्क, IBC24