जकार्ता, 23 अप्रैल (एपी) इंडोनेशिया की नौसेना ने समुद्र में डूबी अपनी पनडुब्बी की शुक्रवार को तलाश तेज कर दी। खोज कार्य में मदद करने के लिए हेलीकॉप्टर और सोनार उपकरण से लैस एक ऑस्ट्रेलियाई पोत भी पहुंच गया। पनडुब्बी में 53 लोग सवार हैं, जिसमें अब कुछ ही घंटे के लिए ऑक्सीजन बची होगी।
पनडुब्बी की तलाश में आज इंडोनेशिया के 24 पोत और एक गश्ती विमान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। तलाश में उस जगह पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जहां तेल का रिसाव दिखा था।
पिछले दो दिन से पनडुब्बी की तलाश जारी है, लेकिन अब तक उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दी है।
तलाश अभियान में मदद के लिए शनिवार को एक अमेरिकी टोही विमान के भी पहुंचने की उम्मीद है और ऑस्ट्रेलिया का एक अन्य पोत भी जल्द पहुंचने वाला है।
इंडोनेशिया के नौसेना प्रमुख ने कहा कि पनडुब्बी में शनिवार सुबह तक ऑक्सीजन खत्म हो सकती है।
सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल अचमद रियाड ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आज अधिकतम प्रयास करेंगे, कल तड़के तीन बजे की समयसीमा तक।’’
पनडुब्बी ‘केआरआई नांग्गला-402’ बुधवार को उस समय लापता हो गई थी जब यह बाली जलडमरूमध्य में सैन्य अभ्यास पर थी। इसके गहरे समुद्र में समाने की आशंका है और इसपर सवार लोगों के जीवित होने की संभावना भी क्षीण होती जा रही है।
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश