सीनेटर क्रूज ने शहीद सिख पुलिस अधिकारी धालीवाल की प्रशंसा की

सीनेटर क्रूज ने शहीद सिख पुलिस अधिकारी धालीवाल की प्रशंसा की

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

वाशिंगटन, 10 दिसंबर (भाषा) ह्यूस्टन में एक साल पहले ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए अमेरिकी सीनेटर क्रूज ने सराहना करते हुए कहा कि वो एक नायक थे और उनका बलिदान अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की पीढ़ियों को कानून प्रवर्तन में सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी ।

सीनेटर टेड क्रूज़ की यह टिप्पणी अमेरिकी सीनेट द्वारा सर्वसम्मति से धालीवाल के नाम पर ह्यूस्टन में एक डाकघर का नाम रखने के लिए एक विधेयक पारित करने के बाद आई है।

टेक्सास के अमेरिकी सीनेटर क्रूज ने कहा कि धालीवाल का बलिदान कानून के लिए बड़ी मिसाल है।

क्रूज ने मंगलवार को कहा,“धालीवाल अपने विश्वास, अपने परिवार और करुणा के साथ दूसरों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध थे।”

27 सितंबर 2019 को 42 वर्षीय पुलिस अधिकारी धालीवाल की यातायात ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।

भाषा शुभांशि उमा

उमा