रोमानिया में कोविड-19 आईसीयू में आग लगने से सात की मौत

रोमानिया में कोविड-19 आईसीयू में आग लगने से सात की मौत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 07:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बुकारेस्ट, 14 नवंबर (एपी) रोमानिया में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा था। इस घटना में सात मरीजों की मौत हो गई।

रोमानिया की उत्तरी नीम्ट काउंटी की आपात सेवा की प्रवक्ता इरिना पोपा ने बताया कि शनिवार को लगी आग ने दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 16 मरीज भर्ती थे।

उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि मारे गए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आए एक मरीज की हालत गंभीर है। वहीं एक कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गया है।

एपी

नोमान जोहेब

जोहेब