पाकिस्तान में अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादी मारे गए
Modified Date: January 14, 2026 / 09:03 pm IST
Published Date: January 14, 2026 9:03 pm IST

पेशावर/कराची, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले 48 घंटों में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादियों को मार गिराया।

आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया कि बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में चलाए गए एक अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए।

सीटीडी ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमलों में सीधे तौर पर शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

 ⁠

मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन कलाश्निकोव राइफलें, नौ मैगजीन, दो हथगोले और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये गए।

सेना ने बताया कि सोमवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित एक अलग अभियान में चार आतंकवादी मारे गए।

सेना की मीडिया शाखा ‘अंतर-सेवा जनसंपर्क’ (आईएसपीआर) ने बताया कि यह अभियान कलात जिले में चलाया गया था।

पिछले सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सेना, पुलिस, संघीय कांस्टेबुलरी और खुफिया एजेंसियों ने वर्ष 2025 में कुल 75,175 खुफिया-आधारित अभियान चलाए, इनमें से 14,658 अभियान खैबर पख्तूनख्वा में, 58,778 बलूचिस्तान में और 1,739 पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में चलाए गए।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में