सीरिया में हमारे हवाई हमले में अलवायदा के सात वरिष्ठ नेता मारे गए : अमेरिका

सीरिया में हमारे हवाई हमले में अलवायदा के सात वरिष्ठ नेता मारे गए : अमेरिका

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 05:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

वाशिंगटन, 27 अक्टूबर (एपी) अमेरिका का मानना है कि पिछले हफ्ते सीरिया में उसके द्वारा किए गए हवाई हमले में अलकायदा के सात वरिष्ठ नेता मारे गए। हमले के वक्त संगठन के नेता इदलिब के निकट बैठक कर रहे थे। अमेरिकी सेंट्रल कमान ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेंट्रल कमान की प्रवक्ता मेजर बेथ रिऑर्डन ने बताया कि हवाई हमला 22 अक्टूबर को किया गया। हालांकि उन्होंने मारे गए अलकायदा नेताओं के नाम नहीं बताए हैं।

पढ़ें- कोरोना की रफ्तार हो रही कम, बीते 24 घंटे में सामने आए 36,469 पॉजिटि…

रिऑर्डन ने कहा, ‘‘अलकायदा के उन नेताओं के मारे जाने से आतंकवादी संगठन की साजिश रचने की और दुनियाभर में हमले करने की क्षमता प्रभावित होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अलकायदा उत्तरपश्चिमी सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठाता है और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इसका सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करता है।’’

पढ़ें- दंतैल हाथी ने किसान को कुचलकर मारा, पत्नी ने भागकर बचाई जान, धान कटाई करने पहुंचे थे दोनों

रिऑर्डन ने कहा, ‘‘हमारे सहयोगियों और साझेदारों के साथ हम अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाना जारी रखेंगे।’’

अमेरिका ने इदलिब के निकट 15 अक्टूबर को भी अलकायदा के खिलाफ हवाई हमला किया था।