मुठभेड़ में सात सैनिक और पांच आतंकियों की मौत, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त में हुई मुठभेड़

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त में मुठभेड़ में सात सैनिक और पांच आतंकियों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 10:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पेशावर, 15 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में सेना के सात जवानों और पांच आतंकवादियों की मौत हो गई। पाकिस्तानी फौज ने यह जानकारी दी।पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले में गोपनीय सूचना के आधार पर तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था।

read more: अपराध में अव्वल मध्यप्रदेश! NCRB रिपोर्ट में आदिवासियों पर अत्याचार और बाल अपराध में ‘नंबर वन’

अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एक निजी स्थल के पास गोलीबारी शुरू हुई जहां सात सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने सभी पांच आतंकियों को मार गिराया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने सैनिकों की मौत पर दुख जताया है।

read more: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आतंकवादी पर पहले से थी महाराष्ट्र पुलिस की नजर : पाटिल