पेशावर, 14 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आंतकवादियों द्वारा सुरक्षा दल पर की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए तीन विचाराधीन कैदियों सहित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सीटीडी के उस दल पर हमला किया जो प्रतिबंधित समूह से जुड़े आतंकवादियों को प्रांत के बन्नू जिले में सोमवार को स्थानांतरित कर रहा था।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए कैदियों को मुक्त कराने के उद्देश्य से आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी और जवाबी कार्रवाई में तीन कैदियों सहित सात आतंकवादी मारे गए, जबकि अन्य भाग गए।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोग सुरक्षा बलों पर किए गए पिछले हमलों में भी शामिल थे। वे बन्नू छावनी पुलिस पर हमले और एक कांस्टेबल की लक्षित हत्या के मामले में वांछित थे।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश