ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए

ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए

ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए
Modified Date: April 23, 2024 / 09:04 am IST
Published Date: April 23, 2024 9:04 am IST

ताइपे, 23 अप्रैल (एपी) ताइवान में मंगलवार तड़के भूकंप के कई झटके महसूस किए गए जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।

भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन उन दो बहुमंजिला इमारतों को और नुकसान हुआ है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में द्वीप में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद खाली करा लिया गया था। उस समय भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

यूएसजीएस के अनुसार, मंगलवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हुआलियन शहर से 28 किलोमीटर दक्षिण में और 10.7 किलोमीटर की गहराई पर था।

 ⁠

आधा दर्जन अन्य भूकंप की तीव्रता 4.5 से लेकर छह दर्ज की गई और ये सभी भूकंप हुआलियन के निकट आए।

ताइवान के भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, शुरुआती भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। अलग-अलग निगरानी स्टेशन द्वारा दर्ज की गई तीव्रता में मामूली अंतर आम बात है।

एपी सिम्मी प्रीति

प्रीति


लेखक के बारे में