रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मास्को, 16 सितंबर (एपी) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनके दर्जनों कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और इसके चलते वह स्व-पृथकवास में रहना जारी रखेंगे।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने इस हफ्ते की शुरूआत में घोषणा की थी कि पुतिन अपने कर्मचारियों में किसी के संक्रमित हो जाने के बाद खुद को पृथक कर लेंगे। हालांकि, पुतिन की कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें रूस के स्पूतनिक-वी टीके की पूरी खुराक लग चुकी है।

इस बीच, पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि संक्रमण व्यापक स्तर पर हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आसपास मौजूद रहने वाले कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनकी संख्या एक या दो में नहीं है बल्कि दर्जनों में है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें कई दिनों तक स्व-पृथक रहना होगा। ’’

क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि संक्रमितों में मुख्य रूप से वे लोग शामिल हैं जो राष्ट्रपति को कामकाज में सहायता करते हैं और जो उनकी सुरक्षा में तैनात थे। हालांकि, कोई भी मामला गंभीर नहीं है।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश