बीच समुद्र में जहाज के साथ 22 लोग डूबे, तलाश जारी, पांच लोगों को बचाया गया

दक्षिण कोरियाई द्वीप जेजू के एक तटरक्षक ने बताया कि 6,551 टन के ‘जिन तियान’ जहाज के समुद्र में डूबने के बाद मौजूद अन्य जहाजों पर सवार लोगों ने चालक दल के पांच सदस्यों को बचा लिया।

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 08:24 AM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 09:52 AM IST

Accident in morena

सियोल, 25 जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में बुधवार तड़के एक मालवाहक जहाज डूब गया, जिसमें सवार चालक दल के पांच सदस्यों को बचा लिया गया है जबकि अन्य 17 लोगों की तलाश जारी है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दक्षिण कोरियाई द्वीप जेजू के एक तटरक्षक ने बताया कि 6,551 टन के ‘जिन तियान’ जहाज के समुद्र में डूबने के बाद मौजूद अन्य जहाजों पर सवार लोगों ने चालक दल के पांच सदस्यों को बचा लिया।

read more:  अंधविश्वास के चलते बेटो ने बाप के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

उन्होंने बताया कि जहाज पर हांगकांग का झंडा लगा था। इस पर सवार चालक दल के सदस्यों में से 14 चीन के और आठ म्यांमा के नागरिक हैं। नौका के कैप्टन ने मंगलवार देर रात दो बजकर 41 मिनट पर आखिरी बार तटरक्षक से संपर्क किया था और बताया था कि चालक दल के सदस्य नौका छोड़ रहे हैं।

घटनास्थल पर तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है जहां जापानी तट रक्षक जहाज और विमान पास के वाणिज्यिक जहाजों के साथ जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

read more:  टाउनशीप में आज और कल रहेगी पानी की किल्लत, शहर के इन इलाकों में बंद होगी सप्लाई