माॅल में नग्न घूमती रही लड़की, देखें वायरल वीडियो
माॅल में नग्न घूमती रही लड़की, देखें वायरल वीडियो
वाॅशिंगटन। आपने कला के कई रूप में देखा होगा, लेकिन आप यह सोच भी नहीं सकते की पश्चिमी देशों ने कलात्मकता की सारी हदें पार कर दी है। इन दिनों ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे एक लड़की माॅल में नग्न घूम रही है लेकिन उसके आसपास या किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी। यह अजीब लेकिन सत्य घटना अमेरिका के एक शहर टोसन की है जहां मारिया लुसिओती नाम की एक माॅडल बिना कपड़ों के माॅल में घूमकर शाॅपिंग करती रही लेकिन कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा पाया। जब उन्होंने कुछ लोगों को बताया तो उन्हे इस विश्वास नहीं हुआ कि लड़की ने कपड़े नहीं पहने है।
![]()
दरअसल यह एक ऐसी कला के कारण संभव हो पाया जिसका आज कल पश्चिमी देशों में खूब प्रचलन देखा जा रहा है। बाॅडी पेंट, यह एक ऐसी कला है जिसमें आर्टिस्ट किसी के शरीर को इस तरह रंग देता है कि उस पहचाना नहीं जा सकता कि वह पेंट है या कॅाश्च्यूम। जिस न्यूड शाॅपिंग ट्रिप की हम बात कर रहे उसे मारिया के शरीर पर उकेरा बाॅडी पेंट आर्टिस्ट जेन सिडेल ने उन्होंने मारिया के शरीर पर ऐसा पेंट लगाया जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मारिया ने ब्लैक लाॅन्ग स्लीव शर्ट और जीन्स पहन रखी है।

इसके अलावा आर्टिस्ट ने माॅडल को हाईबूट, कैप और स्कार्फ भी पहनाया जिससे उसे देखकर ऐसा लगे कि मारिया ने कपड़े पहने है। जिसके बाद मारिया पूरे माॅल में ऐसे ही बिना कपड़ों के घूमती रही, जब उन्होंने इस शाॅपिंग ट्रिप का वीडियो यूट्यूब पर डाला तो यह वायरल हो गया। अभी तक वीडियो को 6.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें वीडियो –
यहां आपको यह बता दें कि सिडेल बाॅडी पेंट आर्टिस्ट है और अनेक तरह के पेंट से लोगों को दिलचस्प रंग दे चुकी है। लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी लड़की के शरीर पर पेंट कर के इस तरह का प्रयोग किया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



