कराची, सात फरवरी (भाषा) पाकिस्तानी अधिकारियों ने अलकायदा के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख को जेल से कराची केंद्रीय कारागार के परिसर में एक नवनिर्मित भवन में भेजने की अधिसूचना जारी की है। वह अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण एवं हत्या मामले में मुख्य आरोपी है।
न्यायमूर्ति उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने ब्रिटेन में जन्में शेख (46) को मौत की सजा का सामने करने वाले कैदियों की कोठरी से सरकारी रेस्ट हाउस में भेजने का आदेश दिया था, जिसके बाद शनिवार को अधिसूचना जारी की गई।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सिंध के गृह विभाग द्वारा छह फरवरी को जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए एक खबर में कहा है कि सभी संदिग्धों को वहां भेजा जाना है, ताकि वे अपने परिवार से मिल सकें।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘बहरहाल, बाहरी दुनिया से जुड़ने के लिए इंटरनेट, टेलीफोन और कोई अन्य उपकरण या संचार के साधन मुहैया नहीं कराए जाएंगे।’’
अखबार ने कहा कि इसमें संदिग्ध के परिवार के लोग प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक उनसे मिल पाएंगे, लेकिन वे बाहर से कोई सामान लेकर वहां नहीं जा सकेंगे।
भाषा नीरज नीरज सुभाष
सुभाष