सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने मोदी को पत्र लिखकर विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने मोदी को पत्र लिखकर विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 11:38 AM IST

( गुरदीप सिंह )

सिंगापुर, 13 जून (भाषा) सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 241 लोग मारे गए।

वोंग ने बृहस्पतिवार को पत्र में लिखा, ‘‘12 जून, 2025 को एअर इंडिया की उड़ान एआई171 की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ। सिंगापुर सरकार की ओर से, मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में, सिंगापुर भारत और उन देशों के साथ एकजुटता से खड़ा है, जिनके नागरिक इस विनाशकारी घटना से प्रभावित हुए हैं।

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक शोक पत्र भेजा है।

बालाकृष्णन ने लिखा, ‘‘12 जून, 2025 को एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 की दुखद दुर्घटना पर मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें। मेरी हार्दिक संवेदनाएं भारत के लोगों और उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।’’

विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे, जब यह एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस त्रासदी में केवल एक व्यक्ति बच सका।

हवाई अड्डे के परिसर के पास स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा गिरने से मारे गए लोगों में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी शामिल थे।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव