सिंगापुर में डेल्टा लहर से ‘कई गुना बड़ी’ हो सकती है ओमीक्रोन लहर: मंत्री

सिंगापुर में डेल्टा लहर से ‘कई गुना बड़ी’ हो सकती है ओमीक्रोन लहर: मंत्री

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 10 जनवरी (भाषा) सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने सोमवार को संसद में कहा कि देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की लहर के डेल्टा स्वरूप के कारण आई लहर से ‘‘कई गुना बड़ी’’ होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने ओमीक्रोन के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों के हर दो से तीन दिन में दोगुने होने की आशंका है और सिंगापुर में ओमीक्रोन स्वरूप की लहर के डेल्टा स्वरूप के कारण आई लहर से ‘‘कई गुणा बड़ी’’ होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने एक सांसद के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘यदि डेल्टा स्वरूप के कारण प्रतिदिन करीब तीन हजार तक नए मामले आए थे, तो ओमीक्रोन के कारण हर रोज दस से 15 हजार या उससे भी अधिक मामले सामने आने की आशंका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मामलों में तेज बढ़ोतरी होने लगेगी, तो हम दो सप्ताह के भीतर ही प्रतिदिन तीन हजार नए मामले देख सकते हैं।’’

ओंग ने वैश्विक अध्ययनों का जिक्र करते हुए कहा कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हम अपने अनुभव से भी कह सकते हैं। सिंगापुर में अब तक ओमीक्रोन के 4,322 मामले सामने आए हैं, जिनमें 308 लोगों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है। इनमें से आठ को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और किसी को आईसीयू में भर्ती नहीं कराना पड़ा।’’

मंत्री ने कहा कि यदि डेल्टा के इतने मामले सामने आए होते, तो 50 से 60 मरीजों को ऑक्सीजन और आईसीयू की आवश्यकता पड़ सकती थी या उनकी मौत हो सकती थी।

इस बीच, सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 845 नए मामले सामने आए, जिनमें से 587 मरीज विदेशों से आए हैं। देश में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 838 हो गई। सिंगापुर में अभी तक 2,85,647 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमीक्रोन स्वरूप के 327 नए मामले सामने आए।

भाषा

सिम्मी माधव

माधव