मियामी में एसयूवी से टकराया छोटा विमान

मियामी में एसयूवी से टकराया छोटा विमान

मियामी में एसयूवी से टकराया छोटा विमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: May 15, 2022 10:15 am IST

मियामी, 15 मई (एपी) अमेरिका के मियामी में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे पुल पर चल रही एक एसयूवी से टकरा गया। विमान और एसयूवी में तीन-तीन लोग सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यह जानकारी दी।

एफएए ने एक बयान जारी कर कहा कि एकल-इंजन वाले सेसना 172 विमान ने हॉलीवुड-फोर्ट लॉडरडेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से की-वेस्ट के लिए उड़ान भरी थी और जल्द ही उसका ईंधन खत्म हो गया। इससे विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे पुल पर चल रही एक एसयूवी से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

मियामी-डेड अग्निशमन दल के मुताबिक, विमान में सवार दो लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विभाग ने कहा कि मियामी-डेड पुलिस छठे मरीज के बारे में जानकारी देगी।

 ⁠

एपी फाल्गुनी वैभव पारुल

पारुल


लेखक के बारे में