अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग थे सवार

अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग थे सवार

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 10:28 PM IST

बोका रैटन(अमेरिका), 11 अप्रैल (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा विमान शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें तीन लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विमान एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे गिरा।

संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है, जिसमें तीन लोग सवार थे। हालांकि, यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि इस दुर्घटना में किसी की मौत हुई है या नहीं।

बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि जांच अभी शुरू ही हुई है।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश