नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) आईटी सेवा और परामर्श कंपनी एक्सेंचर का राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर-नवंबर तिमाही में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 18.7 अरब डॉलर रहा।
एक्सेंचर सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।
अमेरिका से राजस्व चार प्रतिशत बढ़कर 9.08 अरब डॉलर हो गया। ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) में आठ प्रतिशत बढ़कर 6.94 अरब डॉलर, जबकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में सात प्रतिशत बढ़कर 2.73 अरब डॉलर हो गया।
आलोच्य तिमाही में सकल मार्जिन (राजस्व के प्रतिशत के रूप में सकल मुनाफा) 33.1 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में यह 32.9 प्रतिशत था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण