शंकाएं दूर करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने लगवाया कोविड-19 का टीका

शंकाएं दूर करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने लगवाया कोविड-19 का टीका

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 17 फरवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने सरकार के चरणबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर लोगों में भरोसा पैदा करने के लिए बुधवार को कोविड-19 का टीका लगवाया। वह देश में सबसे पहले टीका लगवाने वाले लोगों में शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका में बेल्जियम से जॉनसन एंड जॉनसन के 80,000 कोविड-19 टीकों की खेप मंगलवार को पहुंची, जिसके बाद रामाफोसा और स्वास्थ्य मंत्री जवेली मखिजे ने 18 स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर टीकाकरण मुहिम की शुरुआत की और टीका लगवाया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से ‘एस्ट्राजेनेका’ की 10 लाख खुराक मिली थीं, लेकिन देश में ‘एस्ट्राजेनेका’ के बजाए जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे, क्योंकि ‘एस्ट्राजेनेका’ के टीके दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप (वेरिएंट) पर कम प्रभावी साबित हुए हैं।

रामाफोसा ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण अफ्रीका के लोगों से अपील करूंगा कि वे यह टीका लगवाएं, ताकि हम सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सकें।’’

उन्होंने एस्ट्राजेनेका की जगह अन्य टीके का प्रबंध करने के लिए मखिजे और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

रामाफोसा ने कहा, ‘‘यह दिन दक्षिण अफ्रीकियों के तौर पर हमारे लिए वास्तव में मील का पत्थर है, क्योंकि अंतत: टीके यहां पहुंच गए हैं और लगाए जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पूरे देश में टीकाकरण मुहिम चलाई जाएगी और कई स्वास्थ्य केंद्रों में यह पहले ही शुरू हो चुकी है।

अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 1,494,119 नए मामले सामने आए हैं और 48,313 लोगों की मौत हो गई है।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश