सियोल, 29 अगस्त (एपी) दक्षिण कोरिया के विशेष अभियोजकों ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू पर शुक्रवार को आपराधिक आरोप तय किए।
पूर्व प्रथम महिला किम किओन ही और हान के खिलाफ मुकदमे राष्ट्रपति ली जे म्युंग की सरकार के तहत शुरू की गई तीन विशेष अभियोजकों की जांच का हिस्सा हैं।
यून को अप्रैल में पद से हटाया गया था और मार्शल लॉ लागू करने के आदेश को लेकर पिछले माह उन्हें पुन: गिरफ्तार किया गया था।
यून के रक्षा मंत्री, सुरक्षा मंत्री और कई अन्य वरिष्ठ सैन्य कमांडर और पुलिस अधिकारी पहले ही मार्शल लॉ लागू करने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एपी गोला शोभना
शोभना